15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार की बीमारी का देसी इलाज,फ्लेचर के पर कतरे गये,रवि शास्त्री निदेशक नियुक्त

भारतीय क्रिकेटरों को आईपीएल से बाहर देखना होगा:वान इंग्‍लैंड से करारी हार के बाद अब टीम इंडिया को भरना पड़ेगा जुर्माना मैदान के बाहर भी पड़े बाउंसर, देश-विदेश में आलोचना नयी दिल्ली : इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम इंडिया के तारणहार अब रवि शास्त्री बनाये गये हैं. अब देखना यह है कि अपने जमाने के […]

भारतीय क्रिकेटरों को आईपीएल से बाहर देखना होगा:वान

इंग्‍लैंड से करारी हार के बाद अब टीम इंडिया को भरना पड़ेगा जुर्माना

मैदान के बाहर भी पड़े बाउंसर, देश-विदेश में आलोचना

नयी दिल्ली : इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम इंडिया के तारणहार अब रवि शास्त्री बनाये गये हैं. अब देखना यह है कि अपने जमाने के स्टार क्रिकेटर रवि शास्त्री क्या बीच भंवर में फंसी टीम के संकटमोचक बनेंगे या फिर वे भी निष्प्रभावी सिद्ध होंगे.

टेस्ट श्रृंखला में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने कोच डंकन फ्लेचर को लगभग दरकिनार करते हुए पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को टीम निदेशक नियुक्त किया जबकि गेंदबाजी कोच जो डावेस और क्षेत्ररक्षक कोच ट्रेवर पैनी को भी आगामी वनडे श्रृंखला से बे्रक दे दिया.

टेस्ट श्रृंखला में भारत के लचर प्रदर्शन के बाद बोर्ड पर ठोस कदम उठाने का दबाव था। बीसीसीआई ने इसके साथ ही पूर्व खिलाडियों संजय बांगड और भरत अरुण को सहायक कोच तथा आर श्रीधर को क्षेत्ररक्षक कोच नियुक्त करके टीम प्रबंधन में आमूलचूल बदलाव किया है.

फ्लेचर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे लेकिन यह बदलाव स्पष्ट संकेत हैं कि उनके पर कतर दिये गये हैं और 25 अगस्त से शुरु हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में शास्त्री निदेशक की भूमिका निभायेंगे.

यह पहला मौका नहीं है जब शास्त्री को नुकसान कम करने की कवायद के तहत टीम के साथ जोड़ा गया है. इससे पहले वेस्टइंडीज में 2007 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर कोच ग्रेग चैपल बर्खास्त किए जाने के बाद भी इस आलराउंडर को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया गया था.

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, पिछले कुछ हफ्तों में सभी पदाधिकारियों के बीच चर्चा के बाद बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री की सेवा लेने का फैसला किया है जो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करेंगे.

गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने रविवार को पांचवें और अंतिम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हार गयी. टीम इंडिया एक बार इंग्‍लैंड पर 1-0 से बढ़त ले चुका था लेकिन लगातार लचर प्रदर्शन के बाद इंग्‍लैंड ने भारत को 3-1 हरा दिया. इस हार के बाद से टीम इंडिया में जैसे भूचाल आ गयी. हर ओर भारतीय टीम को हार के लिए कोसना शुरू कर दिया. महेंद्र सिंह‍ धौनी को कप्‍तानी से हटाये जाने की मांग उठने गयी.

* धौनी की कप्‍तानी पर सवाल

इंग्‍लैंड के हाथो करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह की कप्‍तानी पर सवाल उठने लगा. पूर्व क्रिकेटरों ने धौनी को टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी छोड़ने की सलाह दे दी. इस बारे में पूछे जाने पर धौनी ने इंतजार करने की बात कही.

* टीम इंडिया की आलोचना

इंग्‍लैंड में भारतीय टीम की करारी हार के बाद से देश-विदेश में आलोचनाओं काद दौर शुरू हो गया. कई पूर्व खिलाडि़यों ने टीम इंडिया में बदलाव की मांग करने लगे. भारत के पूर्व क्रिकेटर और लिटिल मास्‍टर सुनिल गवास्‍कर ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया ने भारत को शर्मसार कर दिया. महान बल्लेबाज ने साथ ही सुझाव भी दिया कि जो खिलाड़ी क्रिकेट के लंबे प्रारूप में खेलने में दिलचस्पी नहीं रखते उन्हें टेस्ट टीम छोड़ देनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel