चेन्नई: आईसीसी चेयरमैन और बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन तथा उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन से मुद्गल समिति ने पूछताछ की. उच्चतम न्यायायल द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल पैनल सदस्यों ने आईपीएल-6 सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले के संबंध में पूछताछ की.
सीनियर आईपीएस अधिकारी बीबी मिश्रा मुख्य जांचकर्ता थे, जो नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उपमहानिदेशक हैं. एक विश्वस्त सूत्र ने कहा, उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति मुद्गल आयोग का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों की टीम कल यहां आयी थी और उन्होंने चेन्नई में बसे अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की थी. सूत्र ने पुष्टि की कि मिश्रा और उनकी टीम के सदस्यों ने श्रीनिवासन और मयप्पन से अलग अलग बैठक की. इन दोनों से एक साथ पूछताछ नहीं की गयी.