हैमिल्टन : भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट शृंखला से पहले खुद को तरोताजा करने के लिये गुरुवार को न्यूजीलैंड में खूबसूरत ‘ब्लू स्प्रिंग्स वाटरफ्रंट’ पर दिन बिताया.
भारतीय टीम ने इस दौरान इस जगह की खूबसूरती का आनंद उठाया और सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के अनुसार खिलाड़ी सात से आठ किलोमीटर तक पैदल चले जो अच्छा व्यायाम है.
भारत ने दौरे की शुरुआत टी20 शृंखला में जीत दर्ज करके की लेकिन मेजबान टीम ने वापसी करते हुए वनडे शृंखला में उसे 0-3 से शिकस्त दी. भारतीय टीम शुक्रवार से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, उससे पहले भारतीय टीम को एक दिन का ब्रेक मिला जिसे उन्होंने ब्लू स्प्रिंग्स पर बिताने का फैसला किया.
WATCH : #TeamIndia spend the day off at the Blue Springs 🌊
Clear blue water and picturesque hike, watch as the team enjoy time off in nature’s abode.🏞️👌 – by @rajalarora and @MdShami11
Full Video 📽️➡️ https://t.co/A2IIpMyUaw pic.twitter.com/6NNS1KKOwW
— BCCI (@BCCI) February 13, 2020
खिलाड़ियों का ‘वैलेंटाइन डे’ क्रिकेट की पिच पर गुजरेगा इसलिये कप्तान विराट कोहली ने इस फ्री टाइम का लुत्फ पत्नी अनुष्का के साथ बिताया. युजवेंद्र चहल के बजाय मोहम्मद शमी ने खिलाड़ियों से लाइव कैमरे पर उनके अनुभव पूछे.
युवा शुभमन ने पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि पूरी टीम का बाहर जाना काफी उत्साह बढ़ाने वाला रहा और मुझे लगता है कि हम एक या डेढ़ घंटे तक पैदल चले. टीम के साथ पैदल चलना और साथ मिलकर फोटो खींचना मजेदार रहा.