Under-19 World Cup Final Match 2020: अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने रविवार को भारत को पराजित कर वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया, लेकिन पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों ने जोश में होश खो दिया. वे भारत के खिलाड़ियों से भिड़ गये और बात धक्का मुक्की तक पहुंच गयी.
इस घटना पर भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि पहला अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का बर्ताव ‘भद्दा ‘ था. भारत को रविवार को फाइनल में हराने के बाद कुछ बांग्लादेशी क्रिकेटर जश्न मनाते समय सीमा लांघ गये. उनके कप्तान अकबर अली ने इस ‘अप्रिय घटना’ के लिए माफी मांगी.
भारतीय कप्तान गर्ग ने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी. गर्ग के हवाले से क्रिकइन्फो ने कहा कि हम सहज थे. यह खेल का हिस्सा है. कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं. उनकी प्रतिक्रिया भद्दी थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन ठीक है, चलता है. मैच के दौरान भी बांग्लादेशी खिलाड़ी काफी आक्रामक थे जबकि उनके तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने हर गेंद पर भारतीय बल्लेबाजों के साथ छींटाकशी की. विजयी रन लेने के बाद भी उनका रवैया ऐसा ही था.
अली ने हालांकि कहा कि जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ. फाइनल में जज्बात उमड़ आते हैं और कई बार खिलाड़ियों का उन पर काबू नहीं रहता. उन्होंने कहा कि युवाओं को इससे बचना चाहिए. हमें विरोधी का सम्मान करना चाहिए, खेल का सम्मान करना चाहिए. क्रिकेट भद्रजनों का खेल है. मैं अपनी टीम की ओर से माफी मांगता हूं. भारत ने पिछले साल एशिया कप फाइनल और त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था.
अली ने कहा कि भारत बांग्लादेश प्रतिद्वंद्विता ऐसी ही है. हम एशिया कप फाइनल में उनसे हारे थे तो मुझे लगता है कि कहीं बदले की बात खिलाडि़यों के जेहन में थी. मैं उनकी ओर से माफी मांगता हूं. भारतीय टीम प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने बताया कि मैच काफी तनाव में खेला गया लेकिन मैच के बाद जो हुआ, उसमें भारतीय खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं थी.