24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#NZvIND : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत ने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा

ऑकलैंड : New Zealand vs India 2nd ODI Eden Park Auckland रविंद्र जड़ेजा और नवदीप सैनी के प्रयासों के बावजूद न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के शानदार अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत को लगातार दूसरे वनडे में 22 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की विजयी […]

ऑकलैंड : New Zealand vs India 2nd ODI Eden Park Auckland रविंद्र जड़ेजा और नवदीप सैनी के प्रयासों के बावजूद न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के शानदार अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत को लगातार दूसरे वनडे में 22 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनायी. न्‍यूजीलैंड के 273 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में टीम इंडिया 48 ओवर और तीन गेंदों में 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.

भारतीय टीम भले ही मैच हार गयी हो लेकिन इस मुकाबले में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्‍यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम सबसे अधिक वनडे मैच हारने वाली टीम बन गयी है. सबसे अधिक वनडे मैच (986 वनडे) खेलने वाली टीम इंडिया ने 513 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 423 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले सबसे अधिक वनडे हारने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज था. श्रीलंका की टीम ने 849 मैचों में 386 बार जीत दर्ज की है, जबकि उसे 421 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे स्‍थान पर पाकिस्‍तान की टीम है. पाक की टीम को 927 मैचों में 486 में जीत और 412 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सबसे अधिक वनडे मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को 945 मैचों में 574 में जीत और 328 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें