U19 Cricket World Cup 2020:बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां न्यूजीलैंड पर छह विकेट की शानदार जीत से पहली बार आइसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना चार बार के चैंपियन भारत से होगा. अंडर 19 विश्व कप की सबसे सफल टीम भारत अपने पांचवें खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं. रविवार को इसी मैदान पर (पोटचेफ्सट्रूम)खिताब के लिए दोपहर डेढ़ बजे भारत और बांग्लादेश भिड़ेंगे.
VIDEO
Those moves 🙌🙌🙌#U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/odtDlftTQS
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
इधर , बांग्लादेश की टीम पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही जिसकी खुशी खिलाडियों के चेहरे पर साफ नजर आयी. जीत के बाद बांग्लादेशी टीम के युवा क्रिकेटरों ने अलग तरह का डांस किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. इस वीडियो को क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. फाइनल में पहुंचने के बाद बांग्लादेशी अंडर-19 टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतर पहुंचे और उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया जिसने सबका ध्यान खींच लिया.