19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली का साल 2019 में ”विराट” प्रदर्शन, रि‍कॉर्ड के ”बेताज बादशाह” बने

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के लिए साल 2019 बेहद खास रहा. उन्‍होंने इस साल कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. विराट ने टेस्‍ट और वनडे में नंबर वन रैंकिंग के साथ 2019 की विदाई की. हालांकि टी20 रैंकिंग में कोहली 10वें नंबर पर रहते हुए साल का अंत किया. इस […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के लिए साल 2019 बेहद खास रहा. उन्‍होंने इस साल कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. विराट ने टेस्‍ट और वनडे में नंबर वन रैंकिंग के साथ 2019 की विदाई की. हालांकि टी20 रैंकिंग में कोहली 10वें नंबर पर रहते हुए साल का अंत किया.

इस साल कोहली ने सभी प्रारुपों को मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्‍होंने वनडे में 26 मैचों में 5 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से कुल 1377 रन बनाये, जबकि 10 टी20 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 466 रन बनाये हैं. वहीं 8 टेस्‍ट मैचों की 11 पारियों में 2 शतक और दो अर्धशतक की मदद से 612 रन बनाये. इस तरह 2019 में कोहली ने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 2455 रन बनाये. हालांकि वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं. उन्‍होंने साल 2019 में सबसे अधिक 1490 रन बनाये. जिसमें उनके बल्‍ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक भी लगे.

* सबसे अधिक दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय बने कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और विरेंद्र सहवाग के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने अपने 81वें टेस्ट मैच की 138वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले सचिन तेंडुलकर 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों और वीरेंदर सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 6-6 दोहरे शतक लगाए हैं.

* टेस्‍ट में 7 हजारी भी बने कोहली

कोहली इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने 138 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. वह सबसे कम मैचों में यहां पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग ने 134 और सचिन तेंडुलकर ने 136 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

* बतौर कप्‍तान कोहली 7 दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

विराट कोहली ने इस साल टेस्‍ट में 7 दोहरे शतक जमाये. दिलचस्प बात यह है कि अपने सभी सात दोहरे शतक कोहली ने बतौर कप्तान लगाए हैं. कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं.

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा 5 दोहरे शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 12 दोहरे शतक लगाए थे. श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 11 और ब्रायन लारा ने 9 दोहरे शतक लगाए थे. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज वॉली हेमंड ने 85 टेस्ट मैचों में 7 और जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 9वीं बार 150 का आंकड़ा पार किया.

ब्रैडमैन ने 8 बार कप्तान के रूप में 150 से ज्यादा का आंकड़ा पार किया था. विराट कोहली सबसे कम पारियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. कोहली ने अपनी 19वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने सहवाग के रेकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 20 पारियों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1000 रन पूरे किए थे.

* कोहली के कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे

विराट कोहली ने साल 2019 में कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे किये और एक नयी उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड भी बनाया. कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे किये. विश्व क्रिकेट में हालांकि वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे कप्तान बन गये.

* कप्‍तान विराट कोहली ने बनाया फॉलोऑन का रिकॉर्ड, अजहर को छोड़ा पीछे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में तीसरा और आखिरी टेस्‍ट मैच (19-23 अक्‍तूबर) खेला गया. उसे मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रन पर ऑल आउट कर फॉलोऑन कराया. इस दौरान विराट कोहली ने बतौर कप्‍तान एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

कप्‍तान के रूप में कोहली ने फॉलोऑन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्‍होंने इस मामले में पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने 51वें टेस्‍ट मैच में सबसे अधिक 8 बार विपक्षी टीम को फॉलोआन कराया है, जबकि इससे पहले अजहर के नाम 47 मैचों में 7 फॉलोऑन का रिकॉर्ड था. इसके अलावा महेंद्र सिंह धौनी ने 60 मैचों में पांच बार और सौरव गांगुली ने 4 बार फॉलोऑन कराया है.

* विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, वनडे में सबसे तेज 11 हजारी बने

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी नये मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के क्रम को बरकरार रखते हुए केवल 222 पारियों में 11,000 रन पूरे करके सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा.

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में भारतीय पारी के 45वें ओवर में हसन अली की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 230वें मैच और 222वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ.

मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर 28 जनवरी 2002 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 11,000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे. उन्होंने यह मुकाम करियर की 284वें एकदिवसीय और 276वीं पारी में हासिल किया था. वह इस आंकड़े तक पहुंचे वाले पहले क्रिकेटर बने थे. वनडे में सबसे कम पारियों में 8000, 9000 और 10,000 रन पूरे करने का रिकार्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें