38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुगली को बाउंसर्स से ज्यादा घातक बताने वाले इस विंडीज बॉलर का महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श से क्या रिश्ता है…

नयी दिल्ली: अक्सर लोग उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श का बेटा समझते हैं और हेडन वाल्श को बार बार सफाई देनी पड़ती है कि उनका आपस में कोई रिश्ता नहीं है. भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद हालांकि 27 बरस के इस लेग स्पिनर को यकीन है कि वह अपनी पहचान […]

नयी दिल्ली: अक्सर लोग उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श का बेटा समझते हैं और हेडन वाल्श को बार बार सफाई देनी पड़ती है कि उनका आपस में कोई रिश्ता नहीं है. भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद हालांकि 27 बरस के इस लेग स्पिनर को यकीन है कि वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे.

मेरी गुगली बाउंसर्स से ज्यादा घातक होगी

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी चकमा देने वाली गुगली की चर्चा खतरनाक बाउंसर्स से ज्यादा होगी. भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर के विकेट लेने वाले वाल्श ने कहा ‘मैं कनाडा टी20 लीग खेल रहा था और किसी ने मुझे कहा कि मैं कर्टनी वाल्श का बेटा हूं. मेरे पिता कर्टनी वाल्श नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अब लोगों को पता चल गया होगा कि मैं कौन हूं और मेरे पिता कौन हैं.

यकीन था शिवम दूबे का विकेट लूंगा

उन्होंने कहा ,‘ मैं नेट पर एविन लुईस और निकोलस पूरन को गेंदबाजी कर रहा था. मुझे यकीन था कि दुबे का विकेट ले लूंगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने पर गौरवान्वित वाल्श ने कहा मेरे लिये उतार चढाव वाला सफर रहा. मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिये काफी मेहनत कर रहा हूं. इस प्रदर्शन के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.

उन्होंने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय कैरेबियाई क्रिकेट लीग को देते हुए कहा मैंने कैरेबियाई क्रिकेट लीग में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में कामयाब रहा. मैने नेट पर काफी अभ्यास किया जिससे यहां मदद मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें