नयी दिल्ली : आइसीसी के न्यायिक आयुक्त गोर्डन लुईस के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ट्रेंटब्रिज टेस्ट मैच के दौरान रवींद्र जडेजा को धक्का देने के आरोप में निर्दोष ठहराने के बाद बैकफुट पर आये बीसीसीआई ने अब तक अपनी भविष्य की कार्रवाई पर फैसला नहीं किया है.
बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने कहा : हमें आज या कल में न्यायिक आयुक्त के आदेश की विस्तृत प्रति मिलने की उम्मीद है. आदेश की प्रति मिलने के बाद ही हम इस संबंध में कोई फैसला कर पायेंगे. उन्होंने कहा : भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करने से पूर्व विस्तृत विधि आकलन करना जरूरी है.