रांची : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच में रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले ही खत्म कर दिया गया. पहले दिन भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिया है.
पहला दिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम रहा. रोहित शर्मा ने मौजूदा शृंखला का तीसरा और कैरियर का छठा शतक जमाया. इस दौरान रोहित शर्मा ने बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित सुनील गावस्कर के बाद किसी शृंखला में दो से अधिक शतक जड़ने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गये हैं0. गावस्कर ने 1970 में यह उपलब्धि हासिल की थी. रोहित ने डेन पीट पर छक्के के साथ अपना छठा और शृंखला का तीसरा शतक पूरा किया. सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने शतक जमाया था.