7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कप्तान कोहली ने किया बड़ा खुलासाः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत की जगह लेंगे साहा

विशाखापत्तनमः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा लेंगे. कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर’ बने हुए हैं. साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे […]

विशाखापत्तनमः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा लेंगे. कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर’ बने हुए हैं. साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट की श्रृंखला के साथ टीम में वापसी की.
साहा को हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला और दोनों ही मैचों में पंत ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई. कोहली ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, हां, साहा फिट है और खेलने को तैयार है. वह हमारे लिए श्रृंखला की शुरुआत करेंगे. उसकी विकेटकीपिंग से सभी वाकिफ हैं. उसे जब भी मौका मिला तो उसने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया.
यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि चोट के कारण वह बाहर रहा. मेरे अनुसार वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है. इन हालात में वह हमारे लिए श्रृंखला की शुरुआत कर सकता है. साहा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उनकी गैरमौजूदगी में पंत ने जिम्मेदारी संभाली और इंग्लैंड तथा आस्ट्रेलिया में शतक के साथ खेल के लंबे प्रारूप में टीम की पहली पसंद बन गए.
पिछले कुछ समय में हालांकि पंत को खराब शॉट चयन के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और शायद यह भी एक कारण है कि टीम प्रबंधन ने श्रृंखला की शुरुआत साहा के साथ करने का फैसला किया. साहा ने 32 टेस्ट में 30.63 की औसत से 1164 रन बनाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें