मोहाली : ताबड़तोड़ क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने शृंखला में 1-0 से बढत बना ली.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी- 20 मैच में नाबाद 72 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस प्रारूप में रोहित शर्मा को पछाड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गये. कोहली के अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन है जबकि रोहित ने 97 मैचों की 89 पारियों में 2434 रन बनाये हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान पर है जिनके 75 पारियों में 2283 रन हैं.
पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 104 पारियों में 2263 रन बनाये हैं. टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष दस बल्लेबाज इस प्रकार हैं.
1. विराट कोहली (2441 रन)
2 . रोहित शर्मा (2434 रन)
3 . मार्टिन गुप्टिल (2283 रन)
4 . शोएब मलिक (2263 रन)
5 . ब्रेंडन मैकुलम (2140 रन)
6 . मोहम्मद शहजाद (1936 रन)
7 . जेपी डुमिनी (1934 रन)
8 . मोहम्मद हफीज (1908 रन)
9 . तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन)
10 . इयोन मोर्गन (1810 रन)