28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानसन बने MCC के मानद आजीवन सदस्य

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है. क्लब ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ड्रा छूटे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रविवार को यह घोषणा की. एमसीसी ने अपने ट्विटर पेज पर भी लिखा, ‘एमसीसी ने […]

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है.

क्लब ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ड्रा छूटे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रविवार को यह घोषणा की. एमसीसी ने अपने ट्विटर पेज पर भी लिखा, ‘एमसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिशेल जानसन को क्लब की मानद आजीवन सदस्यता सौंपने की घोषणा की है.

जानसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 73 टेस्ट मैचों में 28.40 की औसत से 313 विकेट लिये. उन्होंने कहा कि इस सम्मान से वह अभिभूत हैं. जानसन ने कहा, यह शानदार अहसास है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां लार्ड्स पर मानद आजीवन सदस्य के रूप में बैठूंगा. मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं.

एमसीसी से मान्यता पाकर अच्छा लग रहा है. मैं इसको पाकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस तेज गेंदबाज ने 2005 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पदार्पण किया था और एक दशक तक खेलने के बाद 2015 में उन्होंने संन्यास ले लिया था.

वह ऑस्ट्रेलिया की 2007 और 2015 की विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य रहे. जानसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 153 वनडे में 239 विकेट और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 38 विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें