19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व कप के बाद आज टी-20 सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर लौटेगी टीम इंडिया

टी-20 : विंडीज टीम में चोटिल रसेल की जगह जेसन मोहम्मद शामिल हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम अय्यर और मनीष पांडे की होगी परीक्षा लॉडरहिल : तीसरा विश्व कप जीतने का सपना टूटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले साल होनेवाले टी-20 विश्व कप की तैयारी शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन […]

टी-20 : विंडीज टीम में चोटिल रसेल की जगह जेसन मोहम्मद शामिल
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम
अय्यर और मनीष पांडे की होगी परीक्षा
लॉडरहिल : तीसरा विश्व कप जीतने का सपना टूटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले साल होनेवाले टी-20 विश्व कप की तैयारी शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के उदघाटन मैच के जरिये करेगी.
वेस्टइंडीज दौरे पर रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि इन श्रृंखलाओं का मकसद नये खिलाड़ियों को परखना है, जिनके नाम चयनकर्ताओं के जेहन में हैं.
कोहली को सीमित ओवरों के प्रारूप में आराम दिये जाने की संभावना थी, लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर पूरी मजबूत टीम चुनी गयी है. बुमराह 22 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. हरफनमौला हार्दिक पांड्या को पूरे दौरे से आराम दिया गया है. श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिए यह दौरा अहम होगा, जिनका मकसद अपनी उपयोगिता साबित करना रहेगा. पांडे ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2018 में और अय्यर ने फरवरी 2018 में खेला था.
भारत के सामने चुनौती मध्यक्रम की समस्याओं से निजात पाने की भी होगी. पांडे और अय्यर दोनों वेस्टइंडीज दौरे पर गयी भारत ए टीम का हिस्सा थे और अच्छी पारियां खेल चुके हैं. स्पिन हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज खलील अहमद तथा दीपक चाहर भी टी-20 टीम में लौटे हैं. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और दीपक के भाई राहुल भी टीम में है.
रोहित शर्मा और फिट होकर लौटे शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे, जबकि चौथे नंबर पर केएल राहुल का उतरना तय है. राहुल ने तीन साल पहले यहां 110 रन की नाबाद पारी खेली थी. विश्व कप में पांच शतक समेत सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा उस लय को कायम रखना चाहेंगे.
टी-20 में बराबरी का रहा है मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 11 टी-20 मुकाबले खेले गये हैं. दोनों ने 5-5 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 1 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर पर भारतीय टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में मेजबान टीम विजयी रही है, जबकि एक बार टीम इंडिया के हाथ बाजी लगी. वहीं एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. एशिया के बाहर भारतीय टीम टी-20 में वेस्टइंडीज को केवल एक बार मात देने में सफल हुई है. वो जीत भारत को त्रिदिनाद में हासिल हुई है. पिछले साल भारत दौरे पर आई कैरेबियाई टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज ने टीम में चोटिल आंद्रे रसेल की जगह जेसन मोहम्मद को चुना है.
32 साल के जेसन वेस्टइंडीज के लिए दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में कप्तानी कर चुके हैं.
वेस्टइंडीज टीम में पोलार्ड और सुनील नारायण की वापसी. क्रिस गेल वनडे सीरीज ही खेलेंगे.
वेस्टइंडीज का टी-20 में सर्वोत्तम स्कोर 245 रन है, जो उसने 2016 में भारत के खिलाफ ही बनाया था.
वेस्टइंडीज का न्यूनतम टीम टोटल 45 रन है. वेस्टइंडीज इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 11.5 ओवर में सिमट गया था.
वहीं भारत का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोत्तम स्कोर 260 रन है. जो उसने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
वहीं भारत का इस फॉर्मेट में न्यूनतम टीम टोटल 74 रन है.
बद्री व अश्विन के 50 से अधिक विकेट
वेस्टइंडीज के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 मैचों में बद्री ने सबसे अधिक 54 विकेट लिये हैं. वहीं ड्वेन ब्रावो के नाम इस फॉर्मेट के 66 मैचों में 52 विकेट हैं.
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 46 मैचों में सबसे अधिक 52 विकेट लिये हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 42 मैचों में 51 विकेट हैं.
रोहित के 2331 रन
रोहित शर्मा के 94 मैचों में सबसे अधिक 2,331 रन हैं.
क्रिस गेल के नाम टी-20 मैचों में 58 मैचों में 1,627 रन हैं.
मार्लन सैमुअल्स के 67 मैच में 1,611 रन हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel