नयी दिल्ली : एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज शृंखला का पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.
एशेज दोनों ही टीमों के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है. ट्रॉफी के लिए दोनों ही टीमें जान की बाजी लगा देते हैं. एशेज रिकॉर्ड की अगर बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. हालांकि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन में 2001 से किसी भी प्रारूप में कोई मैच नहीं जीता है.
इंग्लैंड ने इस मैदान पर अपने पिछले 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज की है. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड में 18 साल से पहली एशेज शृंखला जीत की तलाश है. 2001 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में एक भी एशेज सीरीज नहीं जीता है.
रिकॉर्ड की बात हो तो अब तक दोनों देशों के बीच 331 मैच हुए हैं. जिसमें 134 में ऑस्ट्रेलिया को और 106 मैच में इंग्लैंड की टीम को ट्रॉफी जीतने में कामयाबी मिली है. 90 बार सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुआ है.
पहला एशेज 1882-83 में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा किया था. 1890 तक एशेज पर इंग्लैंड का ही दबदबा रहा, लेकिन 1891-92 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का दबदबा को खत्म किया और पहली बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा.
* डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन के नाम एशेज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
एशेज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के नाम दर्ज है. उन्होंने 1928-48 तक 37 मैचों की 63 पारियों में 19 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से कुल 5028 रन बनाये. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोन बेरी हॉब्स ने 41 मैचों की 71 पारियों में 12 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से कुल 3636 रन बनाये हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 24 मैचों की 41 पारियों में 8 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 2026 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि स्मिथ अभी ब्रेडमैन के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं.
* एशेज में इंग्लैंड के नाम सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
एशेज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने 1938 में ओवल में 903 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. वहीं सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. 1902 में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 36 रन पर सिमट गयी थी.