नयी दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान बॉब विलिस ने टीम की हार से निराश एक विवादित बसान दे दिया है. बॉब ने इंग्लिश टीम के खिलाडि़यों को सेक्स का भूखा बताया. लॉर्ड्स में भारत के हाथों 95 रन की हार पर निशाना साधते हुए टीम की तुलना उन लोगों से की है, जो नाइटलाइफ में ज्यादा रूचि रखते हैं.
विलिस ने कहा, इंग्लैंड की इस टीम में सोहो से भी अधिक ‘हैपी हुकर्स’ हैं. सोहो वेस्ट एंड लंदन का नाइटलाइफ ऐंड एंटरटेनमेंट एरिया है, जो एक समय वेश्यावृत्ति के लिए जाना जाता था. बॉब विलिस इंग्लैंड के तीसरे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 325 विकेट लिए हैं.