13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWC 2019 : बोले पोंटिंग – वार्नर से सतर्क रहो, वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब है

लंदन : सहायक कोच रिकी पोंटिंग को लगता है कि डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में खुद को स्थापित करने की चुनौतियों से उबर चुके हैं और वह अपने शानदार प्रदर्शन के बूते इस विश्व कप में शीर्ष स्कोरर बन सकते हैं. शुरूआती मैचों में लय में आने में जूझने के के बाद वार्नर ने बुधवार […]

लंदन : सहायक कोच रिकी पोंटिंग को लगता है कि डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में खुद को स्थापित करने की चुनौतियों से उबर चुके हैं और वह अपने शानदार प्रदर्शन के बूते इस विश्व कप में शीर्ष स्कोरर बन सकते हैं. शुरूआती मैचों में लय में आने में जूझने के के बाद वार्नर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंद में 107 रन की मैच विजेता पारी खेली जो उनका वापसी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में चौथा मैच था.

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद इस 32 साल के खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 29 मार्च को वापसी की. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को श्रीलंका से भिड़ेगी. यह पूछने पर कि क्या श्रीलंका समेत अन्य टीमों को वार्नर से ज्यादा सतर्क रहना होगा तो पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए. आप डेविड वार्नर को जानते हो, वह अगर अपनी श्रेष्ठ फार्म में हो तो और अगर आपने अपनी लाइन एवं लेंथ में जरा सी भी गलती की तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’

पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी के लिए हर मैच अलग-अलग चुनौतियां लेकर आता है. डेवी (डेविड वार्नर) ने पाकिस्तान की गलतियों का फायदा उठाया. हम जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ वे अच्छी रणनीति के साथ उतरेंगे। लेकिन वार्नर अपनी श्रेष्ठ फार्म में होगा तो उसे गेंदबाजी करना मुश्किल है और मुझे लगता है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के निकट है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें