23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को तैयार केएल राहुल

नयी दिल्ली : रिजर्व सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही खुलकर नहीं कहा, लेकिन संकेत दिया है कि वह विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. ऐसे में राहुल और विजय शंकर के […]

नयी दिल्ली : रिजर्व सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही खुलकर नहीं कहा, लेकिन संकेत दिया है कि वह विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. ऐसे में राहुल और विजय शंकर के नाम सामने हैं. केएल राहुल ने कहा : चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है.

मैं टीम का हिस्सा हूं और जहां टीम चाहेगी, बल्लेबाजी करूंगा. मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इंग्लैंड में हालात के अनुसार ही टीम संयोजन तय होगा. टीवी चैट शो पर विवादास्पद बयानबाजी के कारण निलंबन झेलने वाले राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए घरेलू सीरीज खेली और रन बनाये.
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में उसने 50 और 47 रन बनाये. आइपीएल में 53.90 की औसत से 593 रन बनाने वाले केएल राहुल ने कहा : फॉर्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है. उन्होंने कहा : पिछले दो महीने से मैं अच्छा खेल रहा हूं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मैंने अपनी तकनीक पर काम किया और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में तथा आइपीएल में अच्छा खेल सका.
आत्मविश्वास से भरपूर हूं
राहुल ने कहा : अब मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं. राहुल ने कहा: मैंने महसूस किया कि मेरी तकनीक में कोई खराबी नहीं थी. फॉर्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है, लेकिन आॅस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेलने से किसी भी खिलाड़ी का मनोबल टूटेगा. हर कोई अच्छा खेलना चाहता है.
मुझे खुशी है कि अब रन बना रहा हूं. उन्होंने कहा: मैंने बहुत बदलाव नहीं किया. हर खिलाड़ी के करियर में खराब दौर आता है. मैं अपनी बल्लेबाजी को सरल रखने की कोशिश करता हूं. जब फॉर्म अच्छा होता है, तो सब सही लगता है और खराब होने पर सब गलत. पिछले दो महीने से लगातार टी-20 क्रिकेट खेलने के बाद वनडे क्रिकेट में खुद को ढालना कितना कठिन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें