17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 वर्ल्ड कप : ….जब भारत का एक झटके में टूटा तीसरी बार विजेता बनने का ख्वाब, फिर ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. क्लार्क की अगुआई वाली टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले जेम्स फॉकनर (3/36) और मिचेल जॉनसन (3/30) के दम पर न्यूजीलैंड को 45 ओवर में 183 रन पर ढेर कर दिया. उसके बाद […]

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. क्लार्क की अगुआई वाली टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले जेम्स फॉकनर (3/36) और मिचेल जॉनसन (3/30) के दम पर न्यूजीलैंड को 45 ओवर में 183 रन पर ढेर कर दिया. उसके बाद क्लार्क (74) और स्टीव स्मिथ (56*) की शानदार पारियों से 33.1 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर विश्व चैंपियन बन गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका में खेला गया. तो फाइनल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाला न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंचा और खिताब से चूक गया.

भारतीय टीम ने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को 76 रन से हराकर किया. दूसरी जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में आयी. विश्वकप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की यह पहली जीत रही.

भारत ने अपनी तीसरी और आसान जीत संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) पर पर्थ में दर्ज की. वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिंबाब्वे को हरा कर भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. वहां पर बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. गत विजेता टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 से हार गयी. ऑस्ट्रेलिया से मिले 329 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 46.5 ओवर में 233 रन पर सिमट गयी. इसके साथ ही भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना मिट्टी में मिल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें