15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोंटिंग और गांगुली से गुर सीखकर वर्ल्ड कप में धमाल मचाने को तैयार हैं धवन

मुंबई : भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा. धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेल रहे हैं जिसके कोच आस्ट्रेलिया के […]

मुंबई : भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा. धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेल रहे हैं जिसके कोच आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है जबकि भारत के पूर्व कप्तान गांगुली इसके सलाहकार है.

भारत के लिये 128 वनडे में 5355 रन बना चुके धवन ने कहा ,‘‘ रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इन दोनों के साथ काम कर रहा हूं. दोनों महान कप्तान रहे हैं. मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं जिसका फायदा मिल रहा है. मैं इसके लिये उनका शुक्रगुजार हूं. उम्मीद है कि इसका फायदा आईपीएल के साथ विश्व कप में भी मिलेगा.” धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी पृथ्वी साव की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उन्नीस बरस की उम्र में भारत के लिये खेलना बड़ी उपलब्धि है. खासकर भारत जैसे बल्लेबाजों से भरे देश में यह बड़ी उपलब्धि है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें