11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैलिस का ”विराट” बयान, बोले – सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड का जवाब कोहली के पास

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जाक कैलिस को लगता है कि केवल विराट कोहली ही इसका जवाब दे सकते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं, लेकिन चीजों को सरल रखने की काबिलियत भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी खूबी है. कोहली ने 30 साल […]

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जाक कैलिस को लगता है कि केवल विराट कोहली ही इसका जवाब दे सकते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं, लेकिन चीजों को सरल रखने की काबिलियत भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी खूबी है.

कोहली ने 30 साल की उम्र में 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिये हैं और कईयों का मानना है कि वह तेंदुलकर के सभी बल्लेबाजी रिकार्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं. खेल के महान ऑल राउंडर में से एक कैलिस ने कहा, मेरा मानना है कि कोहली जहां तक आगे बढ़ना चाहे, वहां तक जा सकता है. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. उसके अंदर बेहतर करने की भूख है.

वह कड़ी मेहनत करता है. इतने वर्षों में उसने यह साबित किया है. उसके बारे में सबसे अहम चीज यही है कि वह चीजों को सरल रखता है. लोग उसकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं. तो क्या कोहली तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं तो कैलिस ने कहा, केवल कोहली ही इसका जवाब दे सकता है. अगर वह फिट रहता है और आगे बढ़ने का इच्छुक है तो कुछ भी उसकी पहुंच से दूर नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel