36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत को हराने के बाद बोले ख्वाजा- वर्ल्ड कप अभी दूर, अभी इस बड़ी जीत का आनंद लेने का वक्त

नयी दिल्ली : भारत को उसी की सरजमीं में हराकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं. पांचवे वानडे में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वर्ल्ड कप अभी दूर, अभी इस बड़ी जीत का आनंद लेने का वक्त हैं. ख्वाजा का कहना है कि उनके लिए भारत को उसकी […]

नयी दिल्ली : भारत को उसी की सरजमीं में हराकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं. पांचवे वानडे में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वर्ल्ड कप अभी दूर, अभी इस बड़ी जीत का आनंद लेने का वक्त हैं. ख्वाजा का कहना है कि उनके लिए भारत को उसकी सरजमीं पर पराजित करना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह विश्व कप के बारे में सोचने के बजाय इस जीत का लुत्फ उठाने का समय है। बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने आस्ट्रेलियाई टीम की शृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से मिली जीत में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने पांच मैचों में 50, 38, 104, 91 और 100 रन की पारियां खेलीं.

ख्वाजा को मैन आफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘यह जीत काफी बड़ी है। भारत में श्रृंखला जीतना ही बहुत बड़ी बात है. यहां आकर खेलना काफी कठिन है और वो भी एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ. उन्होंने हमें ऑस्ट्रेलिया में हराया था इसलिये दो मैचों में मिली हार के बाद वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर शृंखला जीतना शानदार है. ‘

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी अच्छा खेल रहे हैं. हम इस समय सिर्फ इस शृंखला का लुत्फ उठायेंगे. हमें अभी पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच वनडे खेलने है जो एक अच्छी टीम है. हमारे लिये अभी इतना आगे देखना जरूरी नहीं है, हम पहले इस जीत का आनंद उठाना चाहते हैं.’

यह पूछने पर कि इस तरह का शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप खिताब का बचाव करने का दावेदार बनाता है तो ख्वाजा ने कहा, ‘‘मैं सुनिश्चित नहीं हूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप अभी बहुत दूर है. हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है. आगे बढते हुए यह मायने नहीं रखता। कुछ नये मैच होंगे, नयी टीमें होंगी, नया विकेट होगा.’ ख्वाजा ने कहा, ‘‘लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं जान गया हूं कि अगर आप ज्यादा आगे के बारे में सोचते हो तो आप मुश्किल में पड़ जाते हो. हमें कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि हम ऐसा करते रहे, बाकी सब भी ठीक हो जायेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें