23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उस मंदिर का दर्शन करने पहुंचे ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शक, जहां है धौनी की गहरी आस्‍था

रांची : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों ही टीम बुधवार 6 मार्च को ही रांची पहुंच गयी. मेहमान टीम के साथ बड़ी संख्‍या में ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शक भी रांची पहुंचे. दोनों ही टीमों ने गुरुवार को […]

रांची : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों ही टीम बुधवार 6 मार्च को ही रांची पहुंच गयी. मेहमान टीम के साथ बड़ी संख्‍या में ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शक भी रांची पहुंचे.

दोनों ही टीमों ने गुरुवार को मैच से एक दिन पहले अलग-अलग सत्र में अभ्‍यास किया. एक ओर खिलाड़ी नेट पर अपना पसीना बहा रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया से आये दर्शकों ने बुंडू स्थित देवड़ी मंदिर का दर्शन किया और अपनी टीम की जीत के लिए माता का आशीर्वाद लिया.

मालूम हो देवड़ी मंदिर में टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्‍लेबाज और रांची के ‘युवराज’ महेंद्र सिंह धौनी की गहरी आस्‍था है. धौनी जब भी टीम इंडिया की ओर से बड़े सीरीज खेलने के लिए जाने वाले होते हैं, तो वो यहां जरूर माता के दर्शन करने आते हैं. धौनी की वजह से अब यह मंदिर न केवल रांची में, बल्कि पूरे देश-विदेश में अपनी पहचान बना ली है.

मंदिर का दर्शन करने आये ऑस्ट्रेलियाईदर्शकों में यह जानने की उत्‍सुकता थी कि आखिर इस मंदिर में क्‍या खास बात है कि जिसके आशीर्वाद से धौनी इतनी ऊंचाई पर पहुंचे हैं.

ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शक जब मंदिर घूमने आये तो उन्‍हें यह चीज ने सबसे अधिक आकर्षित किया, वो है माता को चढ़ने वाला बलि. ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने जब मंदिर में बलि चढ़ते देखे, तो वे उसे बड़ी कौतूहल के साथ देखते रह गये. उन्‍होंने इसके बारे में वहां मौजूद लोगों से जानने की कोशिश भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें