13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे कुलदीप यादव

दुबई : आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि भारत दो रैंकिंग अंक कटने के बावजूद टीम रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में 26 रन देकर दो विकेट लिये. भारत वह मैच चार […]

दुबई : आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि भारत दो रैंकिंग अंक कटने के बावजूद टीम रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में 26 रन देकर दो विकेट लिये. भारत वह मैच चार रन से और सीरीज 1 – 2 से हार गया.

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. शीर्ष दस में भारत का कोई और गेंदबाज नहीं है .कुलदीप के स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल छह पायदान गिरकर 17वें स्थान पर है जबकि भुवनेश्वर कुमार 18वें स्थान पर बने हुए हैं .बल्लेबाजों में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा तीन पायदान चढ़े और केएल राहुल तीन पायदान गिरे हैं .

पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर हैं .रोहित सातवें और राहुल दसवें जबकि शिखर धवन 11वें स्थान पर है .न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे विराट कोहली चार पायदान गिरकर जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाजा के साथ संयुक्त 19वें स्थान पर हैं .लेग स्पिनर कृणाल पंड्या 39 पायदान चढ़कर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 58वीं रैंकिंग पर हैं .न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक पायदान चढ़कर 12वें, रोस टेलर सात पायदान चढकर 51वें और टिम सीफर्ट 87 पायदान की छलांग लगाकर 83वें स्थान पर हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें