ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाना है. भारतीय टीम पहले मैच में मेजबान टीम के हाथों 80 रनों से मिली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में कीवी टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है. आज के मैच में सबकी नजर कप्तान रोहित शर्मा पर होगी. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों…
1. टी-20 इंटरनैशनल में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 19 बार पचास या उससे अधिक रन बनाये हैं. लेकिन यहां खास बात यह भी है कि रोहित ने अपने नाम दो शतक भी जोड़े हैं, जबकि विराट के नाम सभी अर्धशतक हैं. यदि रोहित ऑकलैंड में हाफ सेंचुरी जड़ते हैं तो वह टी-20 इंटरनैशनल में 50 से अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ देंगे.
2. रोहित शर्मा टी-20 इंटरनैशनल में 100 छक्के के आंकड़े से सिर्फ दो कदम की दूरी पर हैं. उन्होंने 91 मैचों में 98 छक्के जडे हैं. यदि वह आज के मैच में दो छक्के जड़ देते हैं तो छक्के का सैकड़ा पूरा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर रोहित बन जाएंगे. यहां चर्चा कर दें कि क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल के नाम 103 छक्के हैं.
3. टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस श्रेणी में आने के लिए रोहित को सिर्फ 35 रनों की आवश्यकता है. रोहित ने 91 मैचों में 32.43 के औसत से 2238 रन ठोंके हैं. टॉप पर न्यू जीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिन्होंने 76 मैचों में 2272 रन बनाये हैं.