कैनबरा : श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बल्लेबाजी की और इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया. यह अनुभवी सलामी बल्लेबाज शनिवार को जब 46 रन पर खेल रहा था तब पैट कमिन्स की उठती हुई गेंद उनकी गर्दन के पास लगी थी.
वह लगभग दस मिनट तक मैदान पर लेटे रहे और बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें खेलने के लिये अनुमति दे दी है.
उन्होंने कहा है कि यह मस्तिष्काघात का मामला नहीं है. इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने सुबह ट्वीट करके कहा था कि करुणारत्ने को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, क्योंकि जांच से पता चला है कि सभी परिणाम सामान्य हैं.
इसे भी पढ़ें…