ब्रिस्बेन : भारत को बारिश से प्रभावित पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया से डकवर्थ लुईस पद्वति से चार रन से हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 17 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन बनाये, लेकिन भारत के सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से 174 रन का लक्ष्य रखा गया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 17 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 169 रन ही बना पायी और इस तरह से पहले मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा, लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टी-20 में बड़ा कारनामा कर दिखाया.
इसे भी पढ़ें…
#AUSvsIND : धवन की पारी बेकार गयी, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में भारत को 4 रन से हराया
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाये. अपनी पारी के दौरान धवन ने टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. धवन टी-20 में एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने विराट कोहली के स्कोर (641) को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने 2016 में यह कारनामा कर दिखाया था. धवन का 2018 में सबसे अधिक 646 रन हो चुका है.
इस वर्ष टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वालों में पाकिस्तान के फखर जामन (576), भारत के रोहित शर्मा (567), पाकिस्तान के बाबर आजम (563), ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (503) और दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन मुनरो (500) शामिल हैं.