23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI 3rd T20 : वेस्ट इंडीज के कप्तान ब्रेथवेट बोले, 0-3 की हार शर्मनाक दिखती है, लेकिन हमने कड़ी टक्कर दी

चेन्नई : वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने स्वीकार किया कि 0-3 से सूपड़ा साफ होना ‘शर्मनाक’ है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ हाल में संपन्न शृंखला में उनकी टीम ने जो जुझारूपन दिखाया, वह उनकी पहचान रहा. भारत ने रविवार को यहां अंतिम टी20 में गत विश्व चैंपियन टीम […]

चेन्नई : वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने स्वीकार किया कि 0-3 से सूपड़ा साफ होना ‘शर्मनाक’ है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ हाल में संपन्न शृंखला में उनकी टीम ने जो जुझारूपन दिखाया, वह उनकी पहचान रहा.

भारत ने रविवार को यहां अंतिम टी20 में गत विश्व चैंपियन टीम को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में क्लीनस्वीप किया.

ब्रेथवेट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरे कहने का मतलब है कि 3-0 बुरा लगता है और कप्तान के रूप में यह मेरे लिए भी शर्मनाक है. लेकिन, हमने जो प्रदर्शन किया और टक्कर दी, यह देखते हुए कि हमें सीमित संसाधनों में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता दिखानी थी, मुझे लगता है कि यह इस संक्षिप्त शृंखला में हमारे प्रदर्शन की पहचान रही.’

उन्होंने कहा, ‘टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. एक समूह के रूप में हम अपने संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं. पहले मैच में हमने कड़ी टक्कर दी, हमने गेंद से अपनी क्षमता दिखायी.’

ब्रेथवेट ने कहा, ‘दूसरे मैच में हम कुछ नहीं कर पाये और तीसरे मैच में हमने शानदार बल्लेबाजी की. बड़ी साझेदारी से मैच हमारी पकड़ से बाहर चला गया. फिर भी हमने अंत तक टक्कर दी.’

ब्रेथवेट ने युवा बल्लेबाज निकोलस पूरण की तारीफ की, जिन्होंने 25 गेंद में 53 रन की पारी खेली.

उन्होंने कहा, ‘उसने (पूरण) सिर्फ बड़े शाॅट ही नहीं खेले. उसने कुछ रिवर्स स्कूप भी खेले और पारी को काफी अच्छी तरह गति दी. बेशक उसके मारे छक्के आकर्षण रहे, लेकिन यह मत भूलिये कि उसने कितनी धीमी शुरुआत की थी. विकेट की गति से सामंजस्य बैठाना, गेंदबाजों को परखना और फिर शाॅट खेलने के लिए सही समय का चयन करना.’

ब्रेथवेट ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को अपने खिलाड़ियों से प्रदर्शन में निरंतरता की दरकार है. कप्तान ने टीम में वापसी कर रहे डेरेन ब्रावो की भी तारीफ की, जिन्होंने 43 रन बनाये और अंतिम ओवरों में पूरण के साथ तेजी से रन बटोरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें