चेन्नई : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव , जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है, जिसके कारण कल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में झारखंड के शाहबाज नदीम को डेब्यू का मौका मिलेगा. टी-20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट […]
चेन्नई : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव , जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है, जिसके कारण कल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में झारखंड के शाहबाज नदीम को डेब्यू का मौका मिलेगा. टी-20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के बाद नदीम और उनका परिवार काफी खुश था. टीम में शामिल किये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में नदीम ने कहा कि मैं काफी खुश हूं. इस सफलता के पीछे माता-पिता, पत्नी व झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, डीसीए के मनोज सिंह, धनबाद के मेरे पहले कोच इम्तियाज हुसैन और एसए रहमान का काफी सहयोग रहा. मेरा सपना पूरा हुआ. अपनी खुशी बयां करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.
शीर्ष गेंदबाजों को इसलिए आराम दिया गया है ताकि वे आस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह से फिट रहें . पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को यहां होने वाले आखिरी टी20 मैच के लिए टीम में जगह दी गयी है . बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ भारतीय टीम प्रबंधन ने उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को चेन्नई में होने वाले तीसरे टी20 में आराम देने का फैसला किया है .’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आस्ट्रेलिया दौरे पर शारीरिक रूप से वे पूरी तरह फिट रहें .’ कुलदीप ने दो मैचों में पांच और बुमराह ने तीन विकेट लिये थे . आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में जून में पहला टी20 खेलने वाले कौल अभी तक दो मैच खेल चुके हैं . भारत मौजूदा श्रृंखला में पहले दो मैच जीतकर अपराजेय बढत बना चुका है . भारतीय टीम 21 नवंबर से आस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन में पहला टी20 मैच खेलेगी . तीसरे टी20 के लिये भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान) , शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार , खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल.