9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IndvsWI T-20 : सीरीज हारने के बावजूद वेस्टइंडीज के कप्तान ने की इन खिलाड़ियों की तारीफ

लखनऊ : भारत के हाथों मिल रही लगातार हार के बाद भी मेहमान टीम वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो काबिले तारीफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे खिलाडि़यों की तारीफ विंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट भी ने भी की है. मंगलवार को मिली हार के बाद उन्होंने कहा कि 195 रनों के बड़े […]

लखनऊ : भारत के हाथों मिल रही लगातार हार के बाद भी मेहमान टीम वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो काबिले तारीफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे खिलाडि़यों की तारीफ विंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट भी ने भी की है. मंगलवार को मिली हार के बाद उन्होंने कहा कि 195 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल था. लेकिन इसमें भी कुछ पॉज़ीटिव चीजें हैं जिसपर हमको नजर डालने की जरूरत है. जैसे एलेन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की.

आगे उन्होंने कहा कि इस मुकाबले से सबकुछ नैगिटिव ही नहीं है. भारत ने बेहद ही शानदार बल्लेबाज का प्रदर्शन किया. एक वक्त पर हमें लगने लगा था कि यदि हम एक या दो विकेट चटका लेते हों तो हम इन्हें 160-170 के अंदर रोक सकते हैं.

मेहमान टीम के कप्तान ने अपने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और कहा कि हमारी टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. हमें उनके छोटे-छोटे प्रयासों की सराहना करनी चाहिए. हम अब भी ओपनर की समस्या से जूझ रहे हैं. हमें वर्तमान दौरों पर सही खिलाड़ियों के चयन को सुधारना होगा. यहां चर्चा कर दें कि वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए ये दौरा बेहद निराशाजनक रहा है. मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज़ 2-0 से गवायी. इसके बाद वनडे में भी उन्हें 3-1 से हार का सामना करना पड़ा.

टी-20 की बात करें तो मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा ने दीवाली से पहले चौके और छक्कों से धूमधड़ाका मचाते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली जिससे भारत ने दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 71 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel