लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार ने इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया है. अब ये स्टेडियम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. हालांकि योगी सरकार के इस फैसले के बाद मुख्य विपक्षी दल सपा ने भाजपा पर स्टेडियम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
असल में एक दिन पहले ही सपा ने दावा किया था कि इकाना स्टेडियम उसके कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ था और इसके लिए सपा सरकार ने काफी मेहनत की थी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे मैच का पूरा श्रेय भाजपा ले रही है. लेकिन आज योगी सरकार ने अब राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम भी बदल दिया है और इसे राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है.
योगी सरकार ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच से ठीक पहले स्टेडियम का नाम बदला है. इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार सपा सरकार की कई योजनाओं का नाम बदल चुकी है. हाल ही में सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था.
इसे योगी सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है. क्योंकि लखनऊ में करीब 24 साल के बाद इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. स्टेडियम में 6 नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है. लेकिन अब इकाना इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा और ये स्टेडियम सरकारी तौर पर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा.