31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsWI : पहली बार धौनी के बिना T-20 क्रिकेट मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया

कोलकाता : भारतीय टीम पहली बार महेंद्र सिंह धौनी के बिना रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 क्रिकेट मैच में उतरेगी हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इसे ‘धौनी युग की समाप्ति’ मानने से इनकार किया है. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान धौनी को भारतीय टी-20 टीम से बाहर किये जाने के करीब […]

कोलकाता : भारतीय टीम पहली बार महेंद्र सिंह धौनी के बिना रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 क्रिकेट मैच में उतरेगी हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इसे ‘धौनी युग की समाप्ति’ मानने से इनकार किया है. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान धौनी को भारतीय टी-20 टीम से बाहर किये जाने के करीब एक सप्ताह बाद कोहली ने कहा था कि वह भारत की रणनीति का अभिन्न अंग हैं.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कहा कि धौनी के लिये टी-20 के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. कोहली को तीन मैचों के लिये आराम दिया गया है. रोहित शर्मा उनकी गैर मौजूदगी में टी-20 टीम की अगुवाई करेंगे. जासन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट श्रृंखला में छह दिन के भीतर ही 0-2 से पराजय झेलनी पड़ी.

उसके बाद भारत ने पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला भी 3-1 से जीत ली. कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई वाली कैरेबियाई टी-20 टीम को हराना हालांकि भारत के लिये आसान नहीं होगा. मेहमान टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगी. ब्रेथवेट ने इसी मैदान पर बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर 2016 में वेस्टइंडीज को दूसरा टी-20 विश्व कप दिलाया था. टेस्ट और वनडे श्रृंखला अपने नियमित सितारों के बिना खेलने वाली वेस्टइंडीज टीम में डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल की वापसी हुई है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2009 से 2017 तक हुए आठ टी-20 मैचों में से पांच वेस्टइंडीज ने जीते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें