19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल का अंतिम ODI खेलने मैदान में उतरे हैं धौनी, फैंस की नजरें टिकी

नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड में पांच वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भी फैंस का ध्‍यान वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर है क्योंकि भारतीय मैदान पर साल के आखिरी वनडे मुकाबले में मैदान पर […]

नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड में पांच वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भी फैंस का ध्‍यान वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर है क्योंकि भारतीय मैदान पर साल के आखिरी वनडे मुकाबले में मैदान पर धौनी उतरे हैं. यही नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम का अपने घर में इस साल का यह आखिरी वनडे मैच है. इस आखिरी मैच के बाद भारत अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलेगा.

IND vs WI 5th ODI जानें क्यों खास है आज का यह मैच…

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी जिसमें धौनी नजर नहीं आएंगे. यहां चर्चा कर दें कि धौनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में धौनी इस आखिरी वनडे मैच के बाद इस साल किसी भी इंटरनेशनल मैच में नजर नहीं आएंगे. क्रिकेट के जानकारों की मानें तो साल 2018 में धौनी लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता उन्हें लेकर कुछ बड़ा फैसला ले सकते है. हालांकि धौनी को टीम से बाहर किये जाने के सवाल पर मुख्य चयनकर्ताओं का कहना है कि उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि धौनी को आराम दिया गया है.

साल 2018 में धौनी का प्रदर्शन

धौनी 2018 में कुल 19 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने मामूली औसत से महज 275 रन बनाये हैं. इस मैचों में उनका सार्वाधिक स्कोर 42 रनों का रहा है. इस साल वनडे क्रिकेट में धौनी के बल्ले से एक भी शतक या फिर अर्द्धशतक नहीं निकला है जिसका इंतजार आज उनके फैंस कर रहे हैं.

कैसा रह सकता है 2019
2018 के फार्म को देखते हुए जानकारों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धौनी को टीम में जगह बनाने में कठिनाई होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा भारतीय टीम 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट के लिए टीम का एलान पहले ही किया जा चुका है लेकिन वनडे टीम की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है. ऐसे में आज के आखिरी वनडे मैच के बाद धौनी दो महीने से भी अधिक वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel