नयी दिल्ली : क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के फैंस में एक नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एरोन फिंच का भी जुड़ गया है. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेल चुके 31 साल के फिंच शनिवार को ट्विटर पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देते नजर आये. इसी बीच एक फैन ने सवाल पूछा कि वह धौनी के बारे में एक शब्द कहें तो उनका जवाब था- महानता…
Greatness!! 🙌🏼 https://t.co/8Hf3HH5Jko
— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 20, 2018
जब उनसे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की बल्लेबाजी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने लिखा- मन को भाने वाला… यहां चर्चा कर दें कि फिंच बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तानी करते हैं.
सवालों के क्रम में एक फैन ने पूछा कि उनके करियर में उन्हें सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन लगा तो उन्होंने पाकिस्तान के सईद अजमल का नाम लिया.