22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो वनडे के लिए टीम घोषित, धौनी के उत्तराधिकारी बनेंगे पंत, पहली बार वनडे टीम में किये गये शामिल

हैदराबाद : विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को गुरुवार को पहली बार भारतीय वनडे टीम में चुना गया. राष्ट्रीय चयन समिति ने भविष्य की योजना बनाते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए टीम में शामिल किया. पंत ने अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में 114 और 92 रन की पारी खेली […]

हैदराबाद : विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को गुरुवार को पहली बार भारतीय वनडे टीम में चुना गया. राष्ट्रीय चयन समिति ने भविष्य की योजना बनाते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए टीम में शामिल किया. पंत ने अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में 114 और 92 रन की पारी खेली थी, उन्होंने सफेद गेंद के अपने प्रदर्शन के बूते टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के कवर पर शामिल किये गये दिनेश कार्तिक की जगह ली.

उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी से भारतीय वनडे टीम के मध्यक्रम की परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी, तो वह बैकअप विकेटकीपर भी होंगे. विश्व कप तक धौनी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बने रहेंगे, लेकिन प्रसाद ने संकेत दिये कि पंत भविष्य की योजना है.

पहले दो वनडे के लिए टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel