17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है मुजफ्फरपुर का लाल, महेंद्र सिंह धौनी को मानता है आदर्श

चंदन सिंहमुजफ्फरपुर : शहर का लाल विकास रंजन बीसीसीआई के विजय हजारे ट्रॉफी में विकेट के आगे और पीछे दोनों जगह धमाल मचा रहा है. बिहार की लगातार जीत में ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. पांच मैचों की चार पारियों में विकास ने एक अर्द्धशतक के साथ 175 […]

चंदन सिंह
मुजफ्फरपुर : शहर का लाल विकास रंजन बीसीसीआई के विजय हजारे ट्रॉफी में विकेट के आगे और पीछे दोनों जगह धमाल मचा रहा है. बिहार की लगातार जीत में ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. पांच मैचों की चार पारियों में विकास ने एक अर्द्धशतक के साथ 175 रन बनाये हैं. विकेट के पीछे छह कैच व दो स्टंपिंग करके ऑल इंडिया विकेट कीपिंग रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम है. वहीं, बिहार 22 प्वाइंट के साथ प्लेट ग्रुप में अपना पहला स्थान कायम रखे हुआ है. बिहार का अगला मुकाबला 4 अक्तूबर को मणिपुर से होगा. वहीं, ग्रुप चरण का अंतिम मैच 8 अक्तूबर को मिजोरम से भिड़ंत होगी.

विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में बिहार की बड़ी जीत, सिक्किम को रिकॉर्ड 292 रनों से हराया

महेंद्र सिंह धौनी को मनाते है आदर्श, देश के लिए खेलने का सपना
विकास रंजन महेंद्र सिंह धौनी को अपना आदर्श मानते हैं. उनकी बैटिंग व विकेट कीपिंग स्टाइल का वे कायल हैं. उनका सपना बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी के मैच में अच्छा प्रदर्शन कर भारत की टीम में अपनी जगह पक्का करना है.

पिता से मिली थी प्रेरणा, पत्नी भी दे रही साथ
हथौड़ी थाना क्षेत्र के परमजीवर गांव के रहनेवाले बिहार के स्टार क्रिकेटर विकास रंजन को अपने पिता रामप्रवेश राय से क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली थी. उनके मौत के बाद भी विकास का आत्मविश्वास नहीं डोला. स्कूल से क्रिकेट की शुरुआत करने के बाद पहले व डायमंड क्लब से जुड़े. इसके बाद लगातार भारती क्लब के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं. 2014 में स्पोर्ट्स कोटा से रेलवे में टेक्नीशियन पद पर बहाल हुए. 2017 के नवंबर माह में उनकी शादी हुई. पत्नी भी लगातार देश के लिए खेलने को प्रेरित कर रही है.

बिहार के लिए अंडर-16 व 19 में भी दिखा चुके हैं जलवा
बिहार के लिए अंडर-16 व 19 में भी विकास रंजन अपना जलवा दिखा चुके हैं. 2009 में शिलांग में आयोजित अंडर-16 टूर्नामेंट में तीन मैचों में 120 रन व विकेट के पीछे पांच शिकार करके बिहार को चैंपियन बनाया था. 2012 में छत्तीसगढ़ में आयोजित अंडर-19 प्रतियोगिता में 7 मैचों में 300 रन व विकेट के पीछे दस कैच व दो स्टंप करके क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा था.

एमसीए कैंप में राहुल द्रविड ने सिखाये थे बल्लेबाजी के गुर
2011 में बंगलुरू में बीसीसीआई की ओर से आयोजित एमसीए कैंप में भी विकास रंजन हिस्सा ले चुके हैं. वहां उन्होंने राहुल द्रविड से बल्लेबाजी के गुर सीखे थे. साथ ही संदीप पाटिल से विकेट कीपिंग की ट्रेनिंग ली थी.

विजय हजारे ट्रॉफी में अबतक प्रदर्शन

नागालैंड के खिलाफ 47 रन व एक कैच

उत्तराखंड के खिलाफ 79 रन व दो स्टंप

पुद्दुचेरी के खिलाफ मैच रद्द हुआ

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 26 रन एक कैच

सिक्किम के खिलाफ 23 रन व चार कैच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें