11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup में हार का Side effect : कप्‍तानी के बाद अब टीम से भी बाहर हुए मैथ्यूज

कोलंबो : श्रीलंका के बर्खास्त किये गये कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गयी वनडे और टी20 टीमों में जगह नहीं दी गयी है. उन्होंने टीम के एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के लिये खुद को ‘बलि का बकरा’ बनाने के लिये बोर्ड पर आरोप लगाया था. इस इकतीस वर्षीय ऑलराउंडर […]

कोलंबो : श्रीलंका के बर्खास्त किये गये कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गयी वनडे और टी20 टीमों में जगह नहीं दी गयी है. उन्होंने टीम के एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के लिये खुद को ‘बलि का बकरा’ बनाने के लिये बोर्ड पर आरोप लगाया था.

इस इकतीस वर्षीय ऑलराउंडर को 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे पांच एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और एकमात्र टी20 मैच के लिये 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया.

क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि फिटनेस मुद्दों के कारण मैथ्यूज को टीम से बाहर होने के लिये बाध्य होना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि मैथ्यूज को टेस्ट टीम में बरकरार रखा गया था. मैथ्यूज ने इस हफ्ते वनडे और टी20 कप्तान से हटाये जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट को लिखे पत्र में कहा था, एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की टीम के प्रदर्शन के लिये पूरे प्रकरण में मुझे बलि का बकरा बनाया गया है.

बोर्ड ने कहा कि उसने मैथ्यूज को कप्तानी से हटने के लिये कहा और दिनेश चांदीमल को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूपों में अगवायी की जिम्मेदारी सौंपी.

श्रीलंका टीम इस प्रकार है :

दिनेश चांदीमल, उपुल थरंगा, सदीरा समरविक्रम, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, तिसारा परेरा, अकिला धनंजय, दुष्मंता चामीरा, लसिथ मलिंगा, अमिला अपोंसो, लक्ष्ण संदाकन, नुआन प्रदीप, कासुन रंजीता और कुसाल परेरा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel