31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया कप में 10 वर्ष बाद एक सत्र में दूसरी बार भिड़ेंगे भारत-पाक, जीतने पर भारत पहुंचेगा फाइनल में!

दुबई : प्रबल दावेदार भारतीय टीम रविवार को यहां जब एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी, तो उसकी निगाहें आत्ममुग्धता से बच कर शानदार प्रदर्शन करने पर लगी होगी. तीन मैचों में तीन जीत के बाद भारत की कोशिश फाइनल में पहुंचने की होगी, जबकि पाकिस्तान अपने खेल में सुधार […]

दुबई : प्रबल दावेदार भारतीय टीम रविवार को यहां जब एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी, तो उसकी निगाहें आत्ममुग्धता से बच कर शानदार प्रदर्शन करने पर लगी होगी. तीन मैचों में तीन जीत के बाद भारत की कोशिश फाइनल में पहुंचने की होगी, जबकि पाकिस्तान अपने खेल में सुधार करना चाहेगा, जिसने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में महज तीन गेंद रहते जीत दर्ज की.
तीन दिन पहले ही ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से धोया था, लेकिन इतिहास को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया इस पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता को जरा भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कमजोर हांगकांग ने भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने सरफराज अहमद की टीम के खिलाफ मैच में एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से 21 ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली.
रोहित के साथी सलामी जोड़ीदार शिखर धवन ने भी इंग्लैंड की मुश्किल भरी परिस्थितयों में खराब समय के बाद यहां रन जुटाये और हांगकांग के खिलाफ शतक सहित तीनों मैचों में रन बनाये. मध्यक्रम में अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक की जोड़ी इस बड़े मैच में मौके का फायदा उठाते हुए उपयोगी योगदान करना चाहेगी. रायडू ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में नाबाद 31 रन बनाये थे, पर बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा नहीं कर सके. अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी ने शुक्रवार को क्रीज पर कुछ समय बिताया और 37 गेंद में 33 रन बनाये थे.
केदार जाधव ने अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी अपनी अहमियत साबित की है. एक साल से ज्यादा समय बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने भी मौके का अच्छा फायदा उठाया और बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट चटकाये. वह और बेहतर करने के लिए बेताब हैं.
पाकिस्तान उनसे सतर्क रहना चाहेगा, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. भारतीय टीम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी से शुरुआत में विकेट हासिल करने की उम्मीद करेगी और स्पिनरों को गेंदबाजी पर लगाने से पहले पाकिस्तान को दबाव में लाना चाहेगी.
टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर.
पाकिस्तान : फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शाह मसूद, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, हारिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली व मो आमिर.
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं रोहित शर्मा
दुबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि वे यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होनेवाले एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे. वापसी करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चार विकेट चटकाने के बाद रोहित ने शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने शुक्रवार को सुपर-4 के शुरुआती मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की. रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि शुरू से ही हमने शानदार प्रदर्शन किया. हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमें पता था कि दूधिया रोशनी में यहां बल्लेबाजी करना बेहतर होगा. हर कोई बहुत अच्छी फॉर्म में है.
मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना : जडेजा
दुबई : रवींद्र जडेजा ने कहा कि वह भारतीय टीम में इस वापसी को हमेशा याद रखेंगे, क्योंकि वह इस बार काफी लंबे समय तक बाहर रहे, लेकिन साथ ही उनका कहना है कि उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. बायें हाथ के स्पिनर ने 29 देकर चार विकेट झटक कर एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की सात विकेट की जीत में अहम भूमिका अदा की, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 480 दिन तक बाहर रहने के बाद भारतीय टीम में वापसी की. जडेजा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि मैं हमेशा इस वापसी को याद रखूंगा, क्योंकि मैंने करीब 480 दिन के बाद भारतीय टीम में वापसी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें