Asia Cup 2018 शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका के सबसे अनुभवी और घातक गेंदबाज लसिथ मलिंगा लगभग एक साल बाद इस मैच से वनडे में वापसी कर रहे हैं.
अपनी वापसी के साथ ही मलिंगा ने मैच में धमाल मचा दिया है. मैच के पहले ही ओवर में मलिंगा ने लगातार दो विकेट चटकाकर यह साबित कर दिया कि श्रीलांका का टाइगर अभी जिंदा है.
अपने पुराने रूप में दिखे मलिंगा ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया. मलिंगा ने पांचवीं गेंद पर लिटन दास को कैच आउट कराया और अगली गेंद पर शाकिल अल हसन को बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही एशिया कप में पहले ही ओवर में दो विकेट लेनेवाले मलिंगा पहले गेंदबाज बन गये.
सुनील गावस्कर की नजर में यह टीम बनेगी Asia Cup 2018 की चैंपियन, जानें…
देखते ही देखते लसिथ मलिंगा की इस धमाकेदार वापसी की सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. यूजर्स ने मलिंगा के इस शानदार कमबैक पर अपने-अपने अंदाज में वाहवाही की. आइए देखें कुछ झलकियां-
https://twitter.com/ICC_SportsInfo/status/1040937575429693440?ref_src=twsrc%5Etfw
Box office comeback by Lasith #Malinga #SLvBan #AsiaCup2018
— A.J.Azeezul Haq (@lankamail) September 15, 2018
https://twitter.com/sampath0272/status/1040939464875401216?ref_src=twsrc%5Etfw
2 wickets in First Over🔥🔥
Malinga😍 https://t.co/FHruVU3aGi— Asad khan. (@itx_Asad_) September 15, 2018
Old is Gold but MALINGA is only looking for "BOLD" #CBYOURSAY #SLVSBAN
— Anshul Jain (@imanshul810) September 15, 2018
https://twitter.com/Gino_cricket/status/1040940233968295936?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/thila794/status/1040938967598686208?ref_src=twsrc%5Etfw