रांची : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने करीब एक साल के बाद बताया कि उन्होंने भारतीय वनडे और टी-20 की कप्तानी क्यों छोड़ी.
एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने से पहले धौनी नेरांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी इसलिए छोड़ी क्योंकि वो नये कप्तान विराट कोहली को 2019 विश्वकप के लिए पूरा समय देना चाहते थे.
धौनी ने कहा, मैंने सही समय पर कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. 2019 विश्वकप से पहले विराट कोहली को टीम तैयार करने का पूरा मौका मिलना चाहिए था. 2011 में भारत को दूसरी बार अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप दिलाने वाले धौनी ने कहा, नये कप्तान को समय दिये बगैर एक मजबूत टीम चुनना मुमकिन नहीं होता.
गौरतलब हो महेंद्र सिंह धौनी कप्तानी छोड़ने के बाद फिलहाल भारत की वनडे और टी-20 टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेलते हैं. उन्होंने 2014 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट टीम से संन्यास लिया और 2017 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी.