नॉटिंघम : पहले दो टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम शनिवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होनेवाले ‘करो या मरो’ के तीसरे टेस्ट में फतह हासिल कर वापसी करने के लिए बेताब होगी, जिसके लिए वह टीम में कुछ बदलाव भी करना चाहेगी. भारतीय टीम के लिए ट्रेंट ब्रिज में होनेवाला यह टेस्ट उनके लिए सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा. टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजेस्टन में 31 रन तथा लॉर्ड्स में पारी व 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के साढ़े पांच दिन में 0-2 से पिछड़ने के बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सही टीम संयोजन बनाना चाहेंगे. इस तरह भारतीय टीम कप्तान कोहली की अगुवाई में 38 मैचों में इतनी ही बार के संयोजन में खेलेगी.
पदार्पण करेंगे रिषभ पंत
टीम में सबसे बड़ा बदलाव बीस वर्षीय रिषभ पंत के टेस्ट पदार्पण का होगा, जो खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह लेंगे, जिन्होंने शायद लंबे प्रारूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है. चार पारियों में शून्य, 20, एक और शून्य के स्कोर के अलावा विकेटकीपिंग में भी खराब प्रदर्शन के बाद कार्तिक पंत को कैचिंग अभ्यास कराते दिखे. पंत ने नेट में काफी समय बल्लेबाजी करने में बिताया. पंत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैचों में तीन अर्धशतक बनाये हैं. रूड़की में जन्में इस युवा को एंडरसन, ब्रॉड, क्रिस वोक्स और करेन जैसे गेंदबाजों का सामना करना होगा.
कप्तान कोहली पीठ दर्द से उबरे
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि कोहली की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने कहा भी है कि वह जो रूट के साथ टॉस करने मैदान पर आयेंगे. जसप्रीत बुमराह फिट हो गये हैं तथा रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करते हुए लगी अपनी हाथ की चोट से पूरी तरह उबर गये हैं तथा कप्तान कोहली भी अपनी पीठ की समस्या से लगभग उबर गये हैं.
06 मैच खेले हैं अब तक भारत और इंग्लैंड ने ट्रेंटब्रिज में
01 मैच में जीता है भारत 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में
02 मैच में जीते हैं इंग्लैंड ने, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, जेमी पोर्टर, सैम करेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स.
खराब रिकॉर्ड रहा है कोहली का
ट्रेंटब्रिज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ एक टेस्ट 2014 में खेला है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ नौ रन (पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 8 रन) बनाये हैं. दोनों पारियों में उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया था.