नयी दिल्ली :एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलकर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं. रविवार को आइसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग रिलीज की, जिसमें कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ कर पहले स्थान पर पहुंचे. टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज बनने के साथ कोहली ने अपने कैरियर और भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल किये हैं.
कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी का पूरा भार अपने कंधों पर उठाया. पहली इनिंग में 149 रनों की बेमिसाल पारी खेली और फिर दूसरी इनिंग में भी सबसे ज्यादा 51 रन बनाये. इसी के दम पर अब वो टेस्ट क्रिकेट में 31 अंकों के उछाल के साथ सबसे ज्यादा 934 रेटिंग हासिल करके नंबर वन बन गये. इस रेटिंग अंक के साथ गावस्कर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टेस्ट में सर्वाधिक रेटिंग अंक का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम था. वह 916 अंक हासिल किये थे.
तीनों फॉर्मेट में हासिल किया सर्वाधिक रेटिंग अंक
विराट वनडे में नंबर वन बल्लेबाज है. कोहली के नाम टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट में बेस्ट रेटिंग हासिल करने का रिकॉर्ड है. टेस्ट में उनके 934, वनडे में 911 और टी-20 में 897 अंक हासिल करनेवाले कोहली इंडिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन से उठाना पड़ा नुकसान
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली को छोड़ कर अन्य भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है. पहले टेस्ट के दौरान हालांकि अन्य भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है. लोकेश राहुल एक स्थान के नुकसान से 19वें जबकि अजिंक्य रहाणे तीन स्थान के नुकसान से 22वें पायदान पर हैं. मुरली विजय और शिखर धवन क्रमश: दो और एक स्थान के नुकसान से संयुक्त 25वें स्थान पर हैं. इंग्लैंड के जानी बेयरस्टॉ चार स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं.