मुंबई : स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एक इन्स्टाग्राम तस्वीर पर एक ऐसा कमेन्ट किया है जिससे वे चर्चा में आ गये हैं. दरअसल, सोनम बाजवा ने सोमवार को अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और नीचे कैप्शन में लिखा, Watching Sunset and Thinking of You… इसका अर्थ है कि मैं सूरज की किरणों की डूबते हुए तुम्हें याद कर रही हूं…
इसके बाद राहुल ने कमेंट कर कहा. Just A Call Away. यानी सिर्फ तुमसे सिर्फ एक फोन दूर… आपको बता दें कि पिछले दिनों भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल और निधि अग्रवाल के बीच अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों एक साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में नजर आये थे.
बताया जा रहा था कि केएल राहुल और निधि डिनर डेट पर गये थे. इसके बाद अफवाह उड़ी थी कि राहुल और निधि अग्रवाल एक-दूसरे से प्यार करते हैं.