21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL सट्टेबाजी में फंसे सलमान के भाई अरबाज खान, बॉलीवुड के बड़े चेहरे भी शामिल

ठाणे (महाराष्ट्र) : बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान ने पुलिस से कहा है कि वह पिछले पांच-छह वर्षों से क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी कर रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने यह दावा किया. पुलिस ने कहा कि कथित सटोरिये सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड से पूछताछ में पता चला कि सट्टेबाजी गिरोह में […]

ठाणे (महाराष्ट्र) : बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान ने पुलिस से कहा है कि वह पिछले पांच-छह वर्षों से क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी कर रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने यह दावा किया.

पुलिस ने कहा कि कथित सटोरिये सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड से पूछताछ में पता चला कि सट्टेबाजी गिरोह में बॉलिवुड का एक प्रमुख निर्माता भी शामिल है. अधिकारी ने कहा कि जल्द ही निर्माता को तलब किया जाएगा.अधिकारी ने कहा कि बहरहाल अभिनेता ने दावा किया कि उन्होंने 27 मई को खत्म हुए 2018 के आईपीएल सीजन में किसी भी मैच में सट्टा नहीं लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि कथित आईपीएल सट्टेबाजी के सिलसिले में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए खान शनिवार को यहां पहुंचे.

पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, अभिनेता ने पुलिस से कहा कि वह पिछले पांच-छह वर्षों से क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी कर रहे थे. अधिकारी ने कहा कि जालान ने पूछताछ में बताया कि बॉलिवुड का एक निर्माता जो एक फिल्म निर्माण-वितरण कंपनी का सीईओ है, वह सट्टेबाजी गिरोह में भागीदार था.

उन्होंने कहा कि पुलिस निर्माता को तलब कर पूछताछ करने वाली है. उन्होंने यह नहीं बताया कि उसे कोई पत्र भेजा गया है अथवा नहीं. नगर पुलिस ने 50 वर्षीय अभिनेता-फिल्म निर्माता को सट्टेबाजी गिरोह से जुड़े होने के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को समन जारी किया था.

अधिकारी ने कहा कि बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि खान को भेजे पत्र में पुलिस ने कथित सटोरिये की गिरफ्तारी के मद्देनजर उनसे जांच में शामिल होने के लिए कहा था. यह सटोरिया हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर सट्टा लगा रहा था.अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि खान ठाणे पुलिस की अवैध वसूली निरोधक शाखा (एईसी) के दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे. अधिकारियों ने बताया है कि एईसी ने 15 मई को एक गिरोह का भांडाफोड़ किया था और मुंबई से सोनू जलान उर्फ सोनू मलाड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

सोनू के बारे में माना जाता है कि वह देश के शीर्ष सटोरियों में से एक है. एईसी के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने कल कहा था कि तहकीकात के दौरान सोनू और खान के बीच एक संबंधों का पता चला.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था, हमें संदेह है कि अरबाज खान ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया था और हम उनके बैंक की लेन-देन की जांच करना चाहते हैं. अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के हवाले से बताया था कि खान 2.80 करोड़ रुपये कथित रूप से हार गए थे और राशि का भुगतान नहीं कर रहे थे जिसके बाद सोनू ने अभिनेता को धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें