कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बुधवार को लालबाजार आने के लिए कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह 10.30 बजे के करीब मध्य कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में ठहरे मोहम्मद शमी के मैनेजर को लालबाजार की टीम ने एक नोटिस दी. इसमें शमी को बुधवार दोपहर दो बजे लालबाजार के वुमेन ग्रिवांस सेल में आने का निर्देश दिया गया है. वहां पत्नी हसीन जहां द्वारा उनपर लगाये गये मानसिक अत्याचार व मारपीट को लेकर उनसे पूछताछ होगी.
शमी के एक्सीडेंट की खबर पाकर विचलित हुई हसीन जहां

