नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय श्रीलंका दौरे पर नहीं हैं, बल्कि अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उन्होंने दो दिनों पहले कई तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. श्रीलंका दौरे पर कोहली और महेंद्र सिंह धौनी को बीसीसीआई ने आराम दिया है.
इधर घड़ी के प्रोमोशनल कार्यक्रम में अपने क्रिकेट जीवन के अनुभवों को अपने फैन्स के साथ साझा किया. इस दौरान उन्होंने अपने दैनिक कार्यक्रम के बारे में भी बताया. दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के फैन विराट ने बताया कि वो घंटों तक बैठा रह सकते हैं और घंटो तक ऐसे ही रह सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं मैदान में जो ऊर्जा दिखाता हूं, घर पर इसके विपरीत हो जाता हूं क्योंकि जब मैं घर पर होता हूं तो मैं बिलकुल भी हिलता नहीं, बैठा रहता हूं.