दुबई : कागिसो रबाडा ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 900 अंक का आंकड़ा पार करके फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया जबकि भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन दो पायदान ऊपर पहुंचे हैं.
रबाडा ने 150 रन देकर 11 विकेट लिये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. रबाडा 900 अंक पार करने वाले 23 वें और दक्षिण अफ्रीका के चौथे गेंदबाज हैं.
वेर्नोन फिलैंडर, शान पोलाक और डेल स्टेन यह कमाल कर चुके हैं. भारतीय टीम इस समय टेस्ट मैच नहीं खेल रही हैं लेकिन अश्विन दो पायदान उपर चढे हैं. रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें…
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, रबाडा पर लगा दो मैच का प्रतिबंध
बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर है. चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर हैं. हाशिम अमला एक पायदान चढ़कर नौवे स्थान पर आ गए जबकि लुंगी एंगिडि 12 पायदान चढ़कर 37 वें स्थान पर हैं.