13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट की धमाकेदार पारी, झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 96 रन से हराया

हैदराबाद : कप्तान विराट सिंह शतक से चूक गये लेकिन उनकी 96 रन की पारी की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉंफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप डी के अपने अंतिम मैच में बुधवार को यहां जम्मू-कश्मीर को 97 रन से हरा दिया. विराट ने 97 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जड़े जिससे टीम […]

हैदराबाद : कप्तान विराट सिंह शतक से चूक गये लेकिन उनकी 96 रन की पारी की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉंफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप डी के अपने अंतिम मैच में बुधवार को यहां जम्मू-कश्मीर को 97 रन से हरा दिया.

विराट ने 97 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जड़े जिससे टीम नौ विकेट पर 296 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही. सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह (31) और विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित सिंह (35) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. जम्मू-कश्मीर की ओर से परवेज रसूल और उमर नजीर ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
इसके जवाब में आशीष कुमार (23 रन पर तीन विकेट), विकास सिंह (37 रन पर तीन विकेट) और अनुकूल राय (38 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने जम्मू-कश्मीर की टीम 46 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई. जम्मू-कश्मीर की ओर से शुभम पुंडीर (74) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. दोनों टीमें पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें