15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ें, अंडर 19 टीम की जीत पर कोच राहुल द्रविड़ ने क्‍या कहा ?

माउंट माउंगानुइ : भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ को यकीन है कि सिर्फ यही जीत उनके प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के कैरियर की व्याख्या नहीं करेगी बल्कि आगे बड़ा और अधिक चुनौतीपूर्ण सफर उनका इंतजार कर रहा है. अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद द्रविड़ ने कहा ,‘यह याद लंबे समय तक उनके जेहन […]

माउंट माउंगानुइ : भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ को यकीन है कि सिर्फ यही जीत उनके प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के कैरियर की व्याख्या नहीं करेगी बल्कि आगे बड़ा और अधिक चुनौतीपूर्ण सफर उनका इंतजार कर रहा है.

अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद द्रविड़ ने कहा ,‘यह याद लंबे समय तक उनके जेहन में रहेगी लेकिन सिर्फ यही एक याद उनके कैरियर को परिभाषित नहीं करेगी. उन्हें अधिक बड़ी और बेहतर चुनौतियों का आगे सामना करना है.’ उन्होंने कहा कि पिछले 14 महीने में टीम ने जो मेहनत की , वह आखिरकार रंग लाई है.

उन्होंने कहा ,‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है. खिलाड़ियों और पूरे सहयोगी स्टाफ ने पिछले 14 महीने में काफी मेहनत की. वे इस जीत के हकदार थे. मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं.’ उन्हें हमेशा से पता था कि अंडर 19 टीम होने के कारण नजरें उन पर होगी लेकिन उन्होंने पूरे सहयोगी स्टाफ की तारीफ की.

उन्होंने कहा ,‘कोच होने के नाते मुझे काफी तवज्जो मिलती है लेकिन सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाये, कम है. हम सात आठ लोगों ने 14 महीने काफी मेहनत की.’ कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा ,‘मैं बता नहीं सकता कि इस समय क्या महसूस कर रहा हूं). पूरा श्रेय सहयोगी स्टाफ को जाता है जिसने पिछले दो साल में इतनी मेहनत की.’

उसने शतक जमाने वाले मनजोत कालरा की तारीफ करते हुए कहा ,‘यह शतक काफी खास था. गिल फार्म में था लेकिन आउट हो गया. हमारे तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने उम्दा प्रदर्शन किया.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जासन संघा ने कहा कि हार के बावजूद उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है.

उन्होंने कहा ,‘मुझे अपनी टीम पर फख्र है जो फाइनल तक पहुंची. सभी ने कोशिश की और अपना 110 फीसदी दिया. बतौर कप्तान मुझे कोई गिला नहीं है.’ मैन आफ द टूर्नामेंट शुभमान गिल ने कहा ,‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हम खुशकिस्मत हैं कि राहुल सर हमारे कोच थे. उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा और हमने वही किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel