8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रीति का यह ”सिक्सरमैन”, क्रिकेटर बनने के लिए रात में करता था ये काम…

नयी दिल्ली : कभी महज 60 रुपये की दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज मंजूर डार ने इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा है. लंबे (सौ मीटर से ज्यादा दूर) छक्के लगाने के लिये जाने जाने वाले […]

नयी दिल्ली : कभी महज 60 रुपये की दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज मंजूर डार ने इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा है.

लंबे (सौ मीटर से ज्यादा दूर) छक्के लगाने के लिये जाने जाने वाले डार ने कहा, मैं इस मौके लिए अल्लाह का शुक्रगुजार हूं, किंग्स इलेवन और प्रीति (जिंटा) का भी. मेरी जिंदगी संघर्षों से भरी हुई है और जब मुझे नीलामी में टीम मिली तो मैं उस दिन के बारे में सोच रहा था जब मैं गांव में मजदूरी कर रोजाना 60 रुपये कमाता था.

डार आईपीएल नीलामी में करार पाने वाले जम्मू-कश्मीर के इकलौते क्रिकेटर है जो सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि राज्य के लिए भी बड़ी बात हैं. अगले महीने होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी की जम्मू में तैयारियों में लगे डार ने कहा, अभी थोड़ी दे पहले मैंने मां से बात कर रहा था.
उन्होंने (मां) ने बताया कि लगभग 30,000 लोग हमें बधाई देने आये हैं. ऐसा प्यार पाना काफी खास है. डार ने कहा कि क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिये वह रात में सुरक्षा गार्ड का काम करते थे और दिन में क्रिकेट खेलते थे जो काफी मुश्किल था.
पांडव के नाम से जाने जाने वाले डार ने कहा, सिर्फ यही एक तरीका था जिसके जरिये मैं खेलना जारी रख सकता था. 2008 से 2012 तक मैं रात में सुरक्षा गर्ड का काम करता था लेकिन यहीं वह समय था जब मैंने क्लब क्रिकेट में अपना स्थान बनाया. मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना था क्योंकि इससे मैं अधिक पैसे कमा सकता था.
मुझे अच्छी तरह याद है, जब पहली बार मैंने क्लब क्रिकेट खेला था तो मेरे पास ना तो जूते थे ना ही क्रिकेट की दूसरी सामग्री. पिछले साल जनवरी में राज्य टीम के लिए पदार्पण करने वाले डार के पास नौ टी20 और चार लिस्ट ए श्रेणी की मैचों का अनुभव है.
हाल ही में घरेलू टी20 टूर्नामेंट में दिग्गज युवराज सिंह के खिलाफ खेलने वाले डार ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि युवराज के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे. उन्होंने कहा, युवराज के साथ खेलना मेरे लिए बड़ी बात है. कपिल देव और महेंन्द्र सिंह धौनी भी मेरे आदर्श हैं.
मैं हमेशा धौनी की तरह छक्के लगाना चाहता हूं. क्रिकेट के मौजूदा दौर में 20 लाख रुपये ज्यादा नहीं है लेकिन डार को लगता है इससे उनकी लिए बेहतर जिंदगी की शुरुआत होगी.
उन्होंने कहा, मैं पिछले तीन साल से घर बनावा रहा हूं जो अभी भी पूरा नहीं हुआ है. उम्मीद है अब उसे पूरा करवा पाउंगा. इस पैसे का इस्तेमाल मैं बीमार मां के इलाज के लिए करुंगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel